पेयजल की मांग को लेकर महिलाओं ने किया SDM कार्यालय का घेराव, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

ख़बर शेयर करें

पेयजल की मांग को लेकर महिलाओं ने किया SDM कार्यालय का घेराव

लोहाघाट के कोली ढेक ग्राम सभा की अनुसूचित जाति बस्ती की महिलाएं पिछले कई सालों से पेयजल समस्या से जूझ रही है. कई बार महिलाओं के द्वारा जल निगम व प्रशासन से पेयजल समस्या के समाधान की गुहार लगाई गई. लेकिन अभी तक महिलाओं की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है. शनिवार को आक्रोशित अनुसूचित जाति की महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंची और जल निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Ad

पेयजल की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंची महिलाएं

लोहाघाट की एसडीएम नीतू डांगर ने मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जल निगम के अधिकारियों को अपने कार्यालय बुलाकर महिलाओं की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए. जिस पर पेयजल निगम के सहायक अभियंता एनके गरकोटी व धीरज जोशी ने महिलाओं को एक महीने के भीतर पेयजल समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. एसडीएम ने कहा कहा जल निगम के अधिकारियों को एक महीने तक समस्या के अस्थाई समाधान के लिए अतिरिक्त स्टैंड पोस्ट लगाने और टैंकरों से बस्ती में पानी पहुंचाने के लिए निर्देशित किया है.

महिलाओं ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि एक महीने के बाद अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो उन्हें उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा. महिलाओं का कहना है कि विभाग के द्वारा 6 साल पहले उनके घरों के पास हर घर नल हर घर जल योजना के पाइप लगा दिए गए थे. लेकिन अभी तक उन पाइपों से पानी की एक बूंद तक नहीं टपकी है. विभाग के द्वारा जो पानी दिया जा रहा है उससे ग्रामीणों को मात्र दो बाल्टी पानी मिल पाता है. पानी के लिए उन्हें तीन किमी दूर कोली झील की दौड़ लगानी पड़ती है.

DM ने जताई नाराजगी

मामले मे चंपावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने गहरी नाराजगी जताई है. डीएम ने जल निगम के अधिकारियों को जल्द से जल्द महिलाओं की समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए है