वाहन की चपेट में आने से महिला घायल, हालत गंभीर

Ad
ख़बर शेयर करें

वाहन की चपेट में आने से महिला घायल, हालत गंभीर

लोहाघाट के सेरीगैर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अज्ञात कारणों के चलते गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला के सर पर गंभीर चोट आई है. जिसके बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसा रविवार का बताया जा रहा है. महिला की पहचान पार्वती देवी (40) पत्नी सुभाष सिंह के रूप में हुई है. एक अज्ञात टैक्सी चालक को महिला सड़क पर बेसुध हालत में मिली. जिसके बाद उसने महिला को लोहाघाट के उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया. चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है महिला के सर पर गंभीर चोट है. इसके साथ ही उसके कान से खून बह रहा था.

सूचना पर महिला के परिजन भी अस्पताल में पहुँच गए हैं. बताया जा रहा है महिला सुबह अपने पैतृक गांव मंगोली जाने के लिए घर से निकली थी. अब महिला कैसे घायल हुई. पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है. संभावना जताई जा रही है कि महिला किसी वाहन की चपेट में आई है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है