प्रसव के बाद महिला की मौत : फरार हुआ अस्पताल का स्टाफ, प्रशासन ने हॉस्पिटल में जड़ा ताला
रूड़की के निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत होने के बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा काटा था. जिसके बाद अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ मौके से फरार हो गए. प्रशासन की टीम ने फिलहाल अस्पताल के बाहर ताला लगा दिया है.
प्रसव के बाद हुई थी महिला की मौत
बता दें बीते मंगलवार को ईदगाह चौक पर स्थित डायमंड मेडिकल सेंटर में एक महिला को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था. मृतका के परिजनों के अनुसार डॉक्टरों ने महिला का ऑपरेशन किया. जिसके बाद परिजनों को जच्चा और बच्चा की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. महिला की हालत बिगड़ने पर बिना परिजनों को सूचित किए उसे एंबुलेंस से हायर सेंटर भेजा जा रहा था. परिजनों ने जब महिला को देखा तो महिला की सांसें थम चुकी थी.
प्रशासन ने हॉस्पिटल में जड़ा ताला
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में हंगामा काटा. जिसके बाद चिकित्सक और अन्य स्टाफ मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद हरिद्वार के एसीएमओ डाॅ.अनिल वर्मा अस्पताल पहुंचे. जांच-पड़ताल के बाद लापरवाही पाए जाने पर प्रशासन की टीम ने अस्पताल पर ताला जड़ दिया है. एसीएमओ का कहना है कि लापरवाह अस्पताल संचालकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई लगातारी जारी है. एसीएमओ ने लोगों से अपील की है कि वे खुद भी जिम्मेदार बने और ऐसे अस्पतालों में जाने से बचे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें