एवलांच की चपेट में आने से हेल्पर की हुई मौत, बर्फ में दबे शव को दल ने निकाला

ख़बर शेयर करें

गंगोत्री घाटी की भागीरथी-2 चोटी की चढ़ाई के लिए गए दल के लौटते वक्त 20 सदस्यीय दल में से एक सदस्य की एवलांच की चपेट में आने से मौत हो गई।

Ad
Ad


गंगोत्री घाटी की भागीरथी-2 चोटी के आरोहण के लिए 20 सदस्यीय दल गया था। दल ने चोटी की चढ़ाई पूरी कर ली थी। जिसके बाद वापस आते वक्त इस दल का एक सदस्य जो कि हेल्पर था।

उसकी एवलांच की चपेट में आने के कारण मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक एवलांच में दबे युवक के शव दल के सदस्यों ने बर्फ से बाहर निकालकर भोजवासा पहुंचा दिया है।

24 जून को भागीरथी-2 के आरोहण के लिए गया था दल
मिली जानकारी के मुताबिक 24 जून को भागीरथी-2 के आरोहण के लिए 20 सदस्यीय दल रवाना हुआ था। जिसके बाद मंगलवार को दल ने चोटी को सफलतापूर्वक आरोहण कर लिया था। वापस लौटते हुए दल के साथ गए एक हेल्पर की एवलांच की चपेट में आने से मौत हो गई।

बृहस्पतिवार को गंगोत्री पहुंच सकता है शव
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक कामर गांव का बताया जा रहा है। हालांकि अब तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक का शव बृहस्पतिवार को गंगोत्री पहुंचने की संभावना है। बता दें कि गंगोत्री घाटी में पर्वतारोहण को दौरान स्थानीय युवक के मरने की ये दूसरी घटना है। इस से पहले भी कांलीदीखाल ट्रैक पर गए एक वरिष्ठ गाइड की भी बीमारी के कारण मौत हो गई थी।