भारी बारिश के साथ प्रदेश में आज होगी मानसून की एंट्री, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

प्रदेश में 25 जून यानी की आज मानसून भारी बारिश के साथ प्रवेश करेगा। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में रविवार को तेज बौछारों के साथ भारी बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही प्रदेश में आज मानसून औपचारिक तौर पर एंट्री करने वाला है।


मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज प्रदेशभर में बारिश होगी। जिसे देखते हुए देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, नैनिताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपद में कहीं–कहीं तेज बौछारों के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश में लगाए जाएंगे सायरन सिस्टम
वहीं आपदा से बचाव के लिए प्रदेश में कई जगहों पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत सायरन सिस्टम लगाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में 250 जगहों पर यह सिस्टम लगाए जाने हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए प्रथम चरण में 118 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। ये सायरन आपदा से पहले ही चेतवानी जारी करेगा। ताकि लोग अलर्ट हो सकें।