लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया विंटर कार्निवल

ख़बर शेयर करें

कमलुवागांजा रोड स्थित लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया | जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया| सर्वप्रथमं मुख्य अतिथि संजय शर्मा जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया |तत्पश्चात निर्देशक महोदय मोहित शर्मा जी और प्रधानाचार्या श्रीमती विभा शर्मा जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी गई| विंटर कार्निवल के इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें विद्यालय की थीम थी रघुवंशम। वहीं पर स्टॉल के नाम बली भेलपुरी, अशोक वाटिका केक हाउस, संजीवनी कॉफी हाउस, रामायण कैरेक्टर मेमोरी गेम, नल नील की वंडर, विश्वामित्राज क्राफ्ट वर्ल्ड, पंचवटी गेमिंग स्टॉल, मारुति वॉल गेमिंग जोन, जामवंत प्ले मेनिया, राजा राम समोसा चाट, वनवासी मोमोज, अवध पानी पुरी एक्सप्रेस, समय का पहिया, लव कुश नूडल्स शॉप, राम सेतु प्लेस्टेशन,आदि गेम्स के भी स्टॉल शामिल थे|इस दौरान अभिभावकों में भी काफी उत्साह बना रहा |सभी ने खाने के साथ-साथ खेलों का भी आनंद लिया और अवध पानी पुरी एक्सप्रेस प्रथम रहे। खेलों में समय का पहिया प्रथम रहे।मुख्य अतिथि ने बच्चों के इस प्रयास को सराहते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की |इस मौके पर मुख्य अतिथि , निर्देशक महोदय , प्रधानाचार्या, मंजू भाकुनी,विकास चौहान,योगेश रौतेला, डॉरश्मि गोयल, इंदू,दीक्षा, पूजा बिष्ट ,नीलम मेहरा, मंजुला कार्की, सीमा पांडे ,अल्का मटेला, शोभा दानू,गीता जोशी, पल्लवी, ज्योति रानी, प्रसन्ना तिवारी, पूनम नेगी, कल्पना, प्रभा राणा,अभिभावक तथा विद्यालय परिवार के सभी सहकर्मी मौजूद रहे|

Ad
Ad