क्या बंद होगी चीन से विमान सेवाएं? पढ़िए क्या है तैयारी
कोरोना को लेकर चीन में मचे हाहाकार के बीच अब भारत और चीन को जोड़नेवाली उड़ानों (कनेक्टिंग फ्लाइट्स)को रोकने की चर्चाएं तेज हो रही हैं। सूत्रों के मुताबिक नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कहना है कि चीन से कनेक्टिंग फ्लाइट्स को रोकने पर अंतिम फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय ही लेगा। हमें उस फैसले को लागू करना होता है।
दरअसल चीन और भारत के बीच कोई सीधी विमान सेवा परिचालन में नहीं है। दूसरे देशों से कनेक्टिंग फ्लाइट्स के जरिए ही यात्री भारत और चीन के बीच आवागमन करते हैं।
सूत्रों के मुताबिक फिलहाल नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इस संबंध में कोई आदेश नहीं मिला है। इस संबंध में अंतिम फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय को लेना है। उसी के निर्देश के मुताबिक नागरिक उड्डयन मंत्रालय को एक्शन लेना है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें