पहाड़ों में लगातार बढ़ रहे वन्यजीव हमले: सरकार ने लिया बढ़ा फैसला, एक क्लिक में पढ़ें

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

cm dhami angry

पहाड़ के गांव लगातार वन्यजीव हमलों से त्रस्त होते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव वन के साथ बैठक कर वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की।

वन्यजीवों के हमलों में घायल व्यक्तियों के उपचार का खर्च उठाएगी सरकार

सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि भालुओं और अन्य वन्यजीवों के हमलों में घायल व्यक्तियों के उपचार का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। सीएम ने कहा कि हर घायल व्यक्ति को समय पर और सही मेडिकल सुविधा देना सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। सीएम ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि उपचार में किसी भी प्रकार की देरी न हो और आवश्यक संसाधन तत्काल उपलब्ध कराए जाएं।

धामी सरकार ने बढ़ाई मुआवज़े की धनराशि

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने जंगली जानवरों के हमलों में मारे गए लोगों के परिवारों को मिलने वाली मुआवज़े की रकम 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज देने के साथ-साथ प्रभावित इलाकों में सुरक्षा और जागरूकता के उपायों को मज़बूत करने के सख्त निर्देश दिए हैं।