Atul Subhash Suicide Case में पत्नी निकिता सिंघानिया हुई अरेस्ट, सास और साला भी गिरफ्तार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

atul-subhash suicide case Nikita Singhania Arrest

AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस (Atul Subhash Suicide Case) से जुड़ा एक अपडेट सामने आ रहा है। बेंगलुरु पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया(Nikita Singhania Arrest), उनकी सास और साले को गिरफ्तार कर लिया है। जहां निकिता को गुरुग्राम से अरेस्ट किया गया। तो वहीं सास निशा सिंघानिया और साले को प्रयागराज से पकड़ा गया है।

अतुल सुभाष की पत्नी अरेस्ट (Atul Subhash Suicide Case Nikita Singhania Arrest)

सास और साला अनुराग प्रयागराज में छिपे हुए थे। पुलिस को जानकारी मिली। जिसके तुरंत बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया और कोर्ट में पेश किया गया। खबरों की माने तो 14 दिसंबर को गुरुग्राम से निकिता को अरेस्ट किया गया। उसी दिन निकिता की मां और भाई को भी अरेस्ट किया गया। कोर्ट में पेश होने के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। फिलहाल निकिता के चाचा का अभी पता नहीं चल पाया है। चाचा सुशील सिंघानिया अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

क्या है पूरा मामला? (Atul Subhash Suicide Case)

बताते चले की नौ दिसंबर को एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपने बेंगलुरु स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या से पहले उन्होंने 24 पन्नों का सुसाइड नोट और करीब 1.5 घंटे की लंबी वीडियो बनाई। जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी, सास, साला, चाचा ससुर और जज रीता कौशिक को अपनी मौच का जिम्मेदार ठहराया। इन्ही लोगों ने उन्हें सुसाइड के लिए उकसाया। आगे उन्होंने ये भी कहा कि काफी सालों से उन्हें प्रताड़ित और टॉर्चर किया जा रहा है। इसलिए उन्हें मौत ही आखिरी विकल्प लगा।

अतुल ने ये भी लिखा कि उनकी वाइफ ने उनपर और उनके परिवार पर नौ फर्जी केस किए। जिसकी सुनवाई के लिए उन्हें बार बार बेंगलुरु से उत्तरप्रदेश आना पड़ता था। हर महीने वो कोर्ट के फैसले का पालन करते हुए 40 हजार रुपए बीवी को भिजवाते थे। लेकिन उसके बाद उन्हें कोर्ट औऱ उनकी पत्नी ने 80 हजार प्रति माह भेजने की मांग की। इतनी उनकी खुद की सैलरी भी नहीं है। इन सब से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।