आखिर क्यों वर्चुअल रैली पर यशपाल आर्य ने उठाए सवाल

ख़बर शेयर करें
  • उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. 14 फरवरी को उत्तराखंड में मतदान होगा चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तारीखों का ऐलान होने के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड की जनता इस समय बदलाव चाह रही है, क्योंकि भाजपा के अंदर डर और भय का वातावरण नजर आ रहा है, यशपाल आर्य ने कहा कि वह पहाड़ और मैदान में जितनी भी कांग्रेस की रैली में शामिल हुए हैं उसमें जनता का भारी समर्थन कांग्रेस को मिला है,
  • जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है और इसका साफ असर 2022 के विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।
    कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने वर्चुअल रैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहाड़ी इलाकों में दूरसंचार की व्यवस्था नहीं है वहां वर्चुअल रैलियों का मतलब बनता ही नहीं है, और अगर वर्चुअल रैली राजनैतिक दलों को करनी पड़ी तो वह आम जनता तक अपनी बात को कैसे पहुंचा पाएंगे यह समझ से परे है।