न्यू ईयर पर आखिर क्यों नहीं हई पैक सरोवर नगरी!
नैनीताल skt. com
उत्तराखंड की कुमाऊं में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सरोवर नगरी नैनीताल इस बार नव वर्ष के अवसर पर अपना कीर्तिमान तक छू नही पाई और करीब 80% ही सैलानी यहां पर पहुंच पाए कई होटल व्यवसायियों ने कहा कि उनके होटल भी पैक नहीं हो पाए जबकि अन्य वर्षो में उनके होटल पैक हुआ करते थे कोरोना के बाद लगातार सैलानियों की भीड़ नैनीताल में बढ़ती जा रही थी मुझे उम्मीद बड़ी थी कि इस बार नव वर्ष के मौके पर नैनीताल में पर्यटक बड़ी संख्या में आमद दर्ज करेंगे।
उत्तराखण्ड के प्रमुख पहाड़ी हिल स्टेशन में पूरे यौवन में नहीं दिखा न्यू ईयर सेलिब्रेशन। नैनीताल फुल, सड़कें जाम और पुलिस का चेतावनी भरा संदेश रहा मुख्य कारणों में।नैनीताल और आसपास के पर्यटन स्थल विगत वर्षों की भांति इस न्यू ईयर में पूरी तरह से पैक नहीं हुए।
जबकि इस वर्ष न्यू ईयर और क्रिस्टमस वीक एंड पर पड़ने से बहुत भीड़ होने की उम्मीद थी। क्रिस्टमस के मौके पर होटलों और सड़कों में सभ्य पर्यटक परिवार नजर आए थे, जबकि न्यू ईयर की शाम तक 20 प्रतिशत से अधिक खाली पड़े नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में लड़के ही लड़के देखने को मिले।
नैनीताल में हर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के मौके पर फुल रहने वाले बड़े और छोटे होटलों में भी कमरे फुल नहीं हो सके। शाम तक 80 प्रतिशत आए पर्यटकों से खरचे भर ही निकाल सके पर्यटन से जुड़े व्यवसायी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें