आखिर क्यों कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ने कही मेडिकल कॉलेज में ना बनने के बात,पढ़े खबर
प्रदेश में चार नए जिले बनाए जाने की मांग लगातार उठती रही है। जिलों के गठन की दो बार घोषणा भी हो चुकी है। जिला निर्माण संघर्ष समिति भी लगातार आंदोलन कर रही है। लेकिन, अब तक नए जिलों के निर्माण की कोई ठोस पहल नजर नहीं आई है। मेडिकल कॉलेज निर्माण के बहाने कोटद्वार विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडड़ी ने कोटद्वार को जिला बनाने की मांग उठाई है।
विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का कहना है कि कोटद्वार मेडिकल कॉलेज नहीं बन सकता है। उनका कहना है कि एक जिले में एक ही मेडिकल कॉलेज बन सकता है। जब तक कोटद्वार जिला नहीं बन सकता, तब तक मेडिकल कॉलेज भी नहीं बन सकता है। इसके साथ ही उन्होंने एक बात यह भी जोड़ी कि वो सरकार से कोटद्वार को जिला बनाने की मांग करती हैं।
उन्होंने कहा कि वो कोटद्वार को जिला बनाने के लिए संघर्ष करेंगे। उनके बयान से साफ है कि आने वाले दिनों में कोटद्वार को जिला बनाने की मांग जोर पकड़ सकती है। केवल कोटद्वार ही नहीं, बल्कि यमुननोत्री, रानीखेत और डीडीहाट जिला निर्माण की मांग भी फिर से जोर पकड़ने लगेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें