सड़क दुर्घटना में महिला की मौत जिम्मेदारी किसकी लापरवाही किसने बरती लेकिन ठीकरा किसके सिर फूटा (पढ़े पूरी खबर ) देखें वीडियो

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

हल्द्वानी में सड़कों की हालत निश्चित रूप से चिंताजनक है सड़कों की खराब हालत से कई बार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है ऐसे ही एक मामले में चंबल पुल चौपला मार्ग पर सड़क के सुधारी करण के दौरान कार्यदाई सुल्तान की लापरवाही की वजह से एक महिला की जान चली गई.

मुख्यमंत्री ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग जगह जगह अभियान चलाया हुआ है. हल्द्वानी की आंतरिक सड़कों में अधिकांश आंतरिक सड़कों पर नगर निगम का अधिपति है कई बार यह सड़कें किसी विशेषज्ञ आदेश की वजह से लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जाती है लेकिन फिर भी इन का मालिकाना हक नगर निगम का ही होता है.

वही चंबल पुल से चौपला पुल तक सड़क के निर्माण में लोगों ने कई बार प्रदर्शन किया है और जल संस्थान द्वारा यहां पर कार्य काफी लापरवाही द्वारा किया जा रहा है कई जगह पाइप टूटी है और सड़क पर भी पानी दिख रहा हुआ है वही लोक निर्माण विभाग द्वारा आयोजित सड़क पर अभी कोई कार्य शुरू नहीं किया गया है इस संबंध में लोनिवि द्वारा जल संस्थान को पत्र भी जारी किया हुआ है और लिखा है कि वह अपने कार्य को पूरा करें उसके बाद पीडब्ल्यूडी सरफेस में डामर डाल कर सड़क पर डामरीकरण कर सकते है. की डीपीआर के लिए पीडब्ल्यूडी को सिर्फ ₹65000 रुपए मिले हैं.

पीडब्ल्यूडी द्वारा बताया गया कि उन्होंने 210 सड़के जिनकी लंबाई 187.69 किलोमीटर है पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि हल्द्वानी के शहरी क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी के पास कुल 17 साल गए हैं जिनकी लंबाई है इसके अलावा कालाढूंगी और लाल कुआँ विधानसभा की सड़के भी उनके पास कुल 559 सड़कें हैं. जिनकी लम्बाई लगभग 1059.6किलोमीटर है.

लोगों के द्वारा बताया गया कि जल संस्थान के द्वारा जो कार्य कराया जा रहा है वह लापरवाही पूर्वक है पाइप डालने के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसकी सड़क की स्थिति पानी गिरने से खराब हुए लोगों को चोटिल और गिरने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसकी वजह से कई इससे पूर्व कोई लोग चोटिल भी हो चुके हैं. पिछले दिनों दमुवादूंगा क्षेत्र के लोगों ने पेयजल की दिक्कत और सड़क समस्या की वजह से धरना प्रदर्शन भी किया था

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.