कौन हैं Tripti Dimri? जो ‘Animal’ में रणबीर कपूर संग इंटिमेट सीन देकर सुर्ख़यों में छायी, जानें उत्तराखंड से उनका कनेक्शन

ख़बर शेयर करें

Animal Actress Tripti Dimri: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल लीड रोल में नज़र आए। फिल्म का क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है।

Ad
Ad

इस फिल्म में अभिनेत्री तृप्ति डिमरी(Tripti Dimri) का कुछ मिनटों का रोल है। अपने छोटे से रोल से ही तृप्ति ने महफ़िल लूट ली। सोशल मीडिया पर लोग उनके अभिनय की तारीफ कर रहे है। ऐसे में जानते है की ये अदाकारा आखिर है कौन?

ANIMAL ACTRESS TRIPTI DIMRI 3
फैंस को भायी रणबीर-तृप्ति की केमिस्ट्री
फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी रोमांस करते नज़र आ रहे है। दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। भले ही फिल्म में लीड एक्ट्रेस की भूमिका में रश्मिका मंदाना है।

लेकिन उनसे ज्यादा फिल्म में तृप्ति डिमरी की चर्चाएं हो रही है। फिल्म में रणबीर तृप्ति के कुछ इंटिमेट सीन है। फिल्म का ये सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है। फैंस के अनुसार तृप्ति को ही फिल्म की लीड एक्ट्रेस होना चाहिए था।

कौन है Animal Actress Tripti Dimri?
भले ही तृप्ति डिमरी फिल्म एनिमल से सुर्खियां बटोर रही हो। लेकिन इससे पहले भी वो बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। साल 2017 में अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत की थी।

ANIMAL ACTRESS TRIPTI DIMRI 2
फिल्म ‘मॉम’ में उन्होंने एक छोटा का किरदार निभाया था। जिसके बाद अदाकारा सनी देओल, बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘पोस्टर बॉय्ज’ में भी नज़र आई थी। इंडस्ट्री में उनको पहचान इम्तियाज अली द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘लैला-मजनूं’ से मिली। इस फिल्म में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी।

उत्तराखंड की रहने वाली है Tripti Dimri
तृप्ति डिमरी उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के गांव ककोड़ाखाल की रहने वाली हैं। अदाकारा का परिवार दिल्ली में रहता है। दिल्ली में ही उनकी पढाई हुई। जिसके बाद वो मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में उतरी। साल 2017 में उन्हें पहला ब्रेक मिला लेकिन उन्हें फिल्म लैला मजनूं में उनके काम की खूब तारीफ हुई।

ANIMAL ACTRESS TRIPTI DIMRI 1
OTT पर भी तृप्ति अपनी एक्टिंग का मनवा चुकी हैं लोहा
फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने OTT पर भी काम किया है। उनकी दो फिल्में बुलबुल (2020) और कला (2022) ओटीटी पर ही रिलीज़ हुई थी। दोनों फिल्मों की कहानी उन्हीं के आस पास घूमती है।

TRIPTI DIMRI IN QALA
तृप्ति को लोकप्रियता फिल्म बुलबुल से मिली। कई सारी फिल्मों में अभिनय करने के बावजूद उन्हें मेनस्ट्रीम में पहचान नहीं मिली। लेकिन फिल्म एनिमल में अपने छोटे रोल से उन्होंने मेहफिल लूट ली। सोशल मीडिया पर वो चर्चा का विषय बन गई है।