पति से लड़ते-लड़ते दरोगा से लड़ गए नैन, बोली- बाबू घूम आते हैं, फिर मिली ऐसी हालत में, देख सबने मूंद ली आंखें

Ad Ad
ख़बर शेयर करें



Hamirpur News: एक महिला अपने पति से तंग आकर थाने पहुंच गई. उसकी शिकायत लिखने वाले दरोगा को ही उससे प्यार हो गया. दोनों की बातें होने लगीं फिर एक दिन घूमने का प्लान बना. मगर महिला फिर कभी वापस नहीं लौटी.

हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर में उस समय हड़कंप मच गया था, जब एक नग्न अवस्था में महिला की लाश पड़ी मिली थी. जब जांच पड़ताल की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. शादीशुदा महिला की हत्या उसके प्रेमी दरोगा ने की थी. आइए जानते हैं पूरा मामला…

पति से लड़ते-लड़ते दरोगा से लड़ गए नैन, बाबू संग गई घूमने, फिर नहीं लौटी
किरण की हत्या का खुला राज.
घटना हमीरपुर के थाना मौदहा इलाके के रमना गांव की है. यहां 13 नवंबर की सुबह एक अज्ञात महिला की लाश पड़ी हुई थी. जब पास जाकर लोगों ने देखा तो महिला के शव पर कपड़ा तक नहीं था. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि महिला का नाम किरण देवी है. वह महोबा जिले के थाना कबरई इलाके की रहने वाली थी. पूछताछ में महिला के भाई राजेश कुमार ने अपनी बहन के पति और उसके प्रेमी दरोगा पर हत्या करने का आरोप लगाया.

हमीरपुर की एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि बहन किरण देवी की शादी CRPF में तैनात विनोद सिंह से हुई थी. दोनों के बीच आए दिन लड़ाई झगड़ा होता था. परेशान किरण ने विनोद और ससुराल जनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का मुकदमा कबरई थाने में दर्ज करवाया था. इसी मुकदमे की विवेचना कबरई थाने में तैनात दरोगा अंकित यादव कर रहे थे. विवेचना के दौरान दरोगा अंकित और किरण की मुलाकातें आए दिन होने लगीं.

यह मुलाकातें बाद में प्यार में बदल गईं. दोनों के बीच शारीरिक रिश्ते बन गये थे. 12 नवंबर को अंकित अपने परिचित की कार मांग कर किरण को घुमाने मौदहा थाना इलाके में आया था. इस दौरान किसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया. मौका मिलते ही दरोगा ने लोहे के रॉड से हमला कर किरण की हत्या कर दी थी. शव को सड़क किनारे खेत में नग्न अवस्था में फेंक कर फरार हो गया था.

पुलिस ने महोबा जिले में तैनात दरोगा अंकित यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस प्रेम प्रसंग से हत्याकांड तक कि कहानी ने सभी को झकझोर के रख दिया है