क्या बिजली विभाग उपभोक्ताओं के सिर से ही वसूलेगा चोरी की बिजली की कीमत,

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉटकॉम

Ad
Ad

बिजली विभाग की लापरवाही की सजा उपभोक्ताओं को अतिरिक्त फिक्स दरों के तौर पर चुकानी होती है. यूनिट के तय रेट के अनुसार बिल वसूला जाता है. लेकिन यहाँ तो तरह तरह के अतिरिक्त फिक्स दरों को भी उपभोक्ताओं से वसूला जाता है.

बिजली विभाग इंदिरा नगर की बिजली घर से हो रही चोरी को तो रोक नहीं पाता है लेकिन इस चोरी की भरपाई वह हर उपभोक्ता से अतिरिक्त अधिभार,फिक्स चार्ज फ्यूल चार्ज समेत कई तरह की वसूली करता है.

हमें एक उपभोक्ता ने अपने बिल भर लादे गए गए अधिकारों के बारे में भेजा है जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि पिछला बिल भरने के बावजूद भी विभाग ने दोबारा से इस बिल को उनके नए बिल के साथ जोड़ दिया है. मीटर यूनिट के अनुसार बिल नहीं दिया गया है. उनके अनुसार उसे डिलीट खर्च होने के बाद उनसे 34% सही अधिक धनराशि वसूली गई है.

उनका कहना है कि उत्तराखंड के विद्युत उपभोकताओं का ध्यान उत्तराखंड पावर कारपोरेशन द्वारा वसुले जाने वाले विधुत बिलों की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ ।उदाहरण कनेक्शन नं 386R A 2 COB 3511 Acct No 40114252346 का प्रस्तुत कर रहा हूँ ।जब भी प्रति यूनिट दरों मे बढोतरी होती है ।विभाग और नियामक आयोग प्रति यूनिट उत्पादन पर कुल खर्च का संज्ञान अवश्य लेता होगा ।

बावजूद तरह-तरह के अतिरिक्त शुल्क क्यों वसुले जाते हें।शिकायत करने पर भी उओभोक्तओं को ही गलती मानी जाती है ।पिछ्ले बिल की तारिख थी 15Nov 2022 बिल जमा कर दिया था 7Nov 2022 को बावजूद पिछला बिल फिर जोर दिया गया है

वर्तमान के इस बिल में कुल यूनिट खर्च हुयी 64,उर्जा शुल्क 377.60 लेकिन भर्मित कर बढाकर वसूला जाता है 539.19 यानी 169.59 रुपया अधिक थोपा जा रहा है।जो 34.45 प्रतिशत अधिक है।

घरेलू बिल जो विभाग 2 माह का एक साथ देता है इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि आखिर 2 महीने में मेरिट की संख्या बढ़ जाए और यूनिट की संख्या बढ़ने से इसके लिए निर्धारित स्लैब भी बढ़ जाए ताकि उपभोक्ता से अधिक धन वसूला जा सके.

जबकि प्रतिमाह दिया जाना चाहिए उसे प्रतिमाह भेजा जाय अनेकों बार यह शिकायत के बावजूद अनसुना किया जा रहा है,.

इसमें बडी चालाकी से स्लैब दर बड़ा दी जाती है। अब नया तुर्रा फिर दर बढाने की तैयारी हो गयी है ।विभागीय अधिकारियों से पूछने पर कुल टका एवं रटा रटाया जवाब यह दिया जाता है कि यह सब देहरादून से तय होता है ।

लोगों कि माने तो यदि जनता सुसुप्त रही तो कल को खंबे का शुल्क।तार का शुल्क और बिल के कागज का शुल्क।देने के लिये कमर कस लिजिये।

जरा एकाग्रता से पढिए,कितने अनावश्यक शुल्क आप पर थोपे जा रहे हैं ।Energy charge Main 377.60. , Fixed charge 68.71, Electricty duty 9.69/ 6.40 , Fuel charge 9.60, Additional power purchage charge 49.28 Current due Ammount 521.19 इस सबके बावजूद ,Adjustment by Admin charge , 18 रुपये।आब जाकर Total payable Ammount 539.20 ka bill SDO द्वारा दिया गया है ।