टक्कर लगने पर मुतवल्ली ने बच्ची पर बरसाए थप्पड़, भड़के परिजन, दोनों पक्षों में चले लाठी डंडे-Video

Ad
ख़बर शेयर करें

haridwar news

रुड़की के तेलीवाला से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां साइकिल से जा रही एक मासूम बच्ची की टक्कर मोहम्मद इकराम नाम के मुतवल्ली साहब से हो गई। टक्कर लगने के बाद इकराम ने बिना कुछ सोचे-समझे बच्ची के गाल पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। जिसके बाद बच्ची सहम गई और रोते हुए अपने घर की ओर चली गई। मुतवल्ली की इस हरकत के बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले।

video – https://youtu.be/-FpLrIvf4Dg?si=VTyIiiIV41hRA2Oe

बच्ची के टकराने पर मुतवल्ली ने बच्ची पर बरसाए थप्पड़

मामला रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का है। साइकिल से जा रही बच्ची ने सड़क पर चल रही मुतवल्ली को हल्की टक्कर मार दी। जिसके बाद मुतवल्ली मोहम्मद इकराम ने गुस्से में आकर बच्ची की गाल में थप्पड़ जड़ दिए। बच्ची डर सहम कर बिना कुछ बोले ही वहां से अपने घर चली गई।

haridwar news
 मुतवल्ली ने बच्ची पर बरसाए थप्पड़

थप्पड़ जड़ने से गुस्साए परिजन

घर पहुंचने के बाद जब परिजनों ने बच्ची के चेहरे पर निशान देखे, तो उन्होंने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में साफ दिखा कि मोहम्मद इकराम बच्ची को थप्पड़ मार रहे हैं। यह दृश्य देखकर परिजन भड़क उठे और फिर देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे।

आमने सामने आए दोनों पक्ष

मारपीट की यह पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दर्जनों लोग एक-दूसरे पर लाठियां बरसाते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा उसी थप्पड़ के बाद शुरू हुआ जो मुतवल्ली साहब ने बच्ची को मारा था। यह हरकत अब खुद इकराम पर भारी पड़ गई है, क्योंकि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

मुतवल्ली समेत तीन अरेस्ट

गंगनहर पुलिस ने मुतवल्ली साहब मोहम्मद इकराम, मोहम्मद आरिफ और शरियत नाम के तीन लोगों को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शनिवार शाम करीब पांच बजे पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर इसकी पुष्टि की। बताया गया कि तेलीवाला निवासी तीनों आरोपियों के साथ पूर्वा वली मोहल्ला निवासी एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।