जब बॉल्वो के कंडक्टर ने निगम के ही एमड़ी से वसूला ज्यादा किराए इस तरह से हुआ सस्पेंड

ख़बर शेयर करें

देहरादून एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

उत्तराखंड परिवहन निगम की नॉनस्टॉप वोल्वो बसें देहरादून ऋषिकेश और हल्द्वानी से चलती रहती है नॉन स्टॉप होती है और सीधे एक स्थान से अपने गंतव्य पर पहुंचती है. रोडवेज के कंडक्टर ने इनमें यात्रियों को नॉनस्टॉप होने के नाम पर किराये में चूना लगाया जाता है. ऐसी शिकायतें आने के बाद परिवहन निगम के एमडी रोहित मीणा ने इसका स्वयं एक यात्री बन कर जायजा लिया.

दिल्ली से देहरादून के लिए टॉप वोल्वो बस में बैठने के लिए वह दिल्ली पहुंचे और उन्होंने कंडक्टर से मुजफ्फरनगर की टिकट मांगी तो कंडक्टर ने उनसे कहा कि यह तो नॉन स्टॉप बस है या सीधे देहरादून पहुंचती है अगर आपको इसमें मुजफ्फरनगर जाना है तो टिकट आपका देहरादून का ही लगेगा. बस चलने के बाद जब एमडी ने देहरादून के टिकट के पैसे दे दिए तो कलेक्टर ने निगम के एमडी को ही किराए में चूना लगा दिया उसने देहरादून का पैसा लेकर उन्हें मुजफ्फरनगर का ही टिकट पकड़ा दिया. एमडी रोहित मीणा मुजफ्फरनगर में ही उतर गए

दूसरे दिन देहरादून पहुंचने के बाद एमडी रोहित मीना ने अधिकारियों की बैठक ली अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस तरह से यात्रियों से अधिक पैसा नहीं वसूला जाना चाहिए और साथ ही किसी भी प्रकार के स्टॉप को बिठाने से पहले इसकी अनुमति लेनी होगी. बैठक के बाद उन्होंने वोल्वो बस में अधिक किराया वसूलने वाले कंडक्टर अमन कुमार को सस्पेंड कर दिया.

इसके साथ ही उन्होंने सभी वोल्वो बसों की जांच करने के आदेश परिवर्तन अधिकारियों को दिए उन्होंने कहा कि वर्तमान में देहरादून से दिल्ली रोड पर 23 वोल्वो बसें चलाई जा रही हैं तरह से यह मामला पकड़ में आया है निश्चित रूप से रोडवेज को चूना लगाने का प्रयास किया जा रहा है इसके अलावा यात्रियों से वसूली कराई जा रही है.