जब जुआ पकड़ने गए दरोगा को झेलना पड़ा विरोध, गाड़ी पर हो गया पथराव

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

दिवाली के चलते जुआरियों ने जम के जुआ शुरू किया हुआ है और पुलिस इन जुआरियों के पीछे पड़ी हुई है और अब तक नैनीताल पुलिस ने रामनगर कालाढूंगी हल्द्वानी तथा मंडी क्षेत्र मैं लगभग आधा दर्जन के करीब फोटो पर छापा मारकर करोड़ों रुपए बरामद किए हैं ।

जमानती से बाउंड भरवा कर ही इन जुआरियों को छोड़ा है। वहीं पुलिस को विगत रात्रि छापे के दौरान जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा और विरोध इतना उम्र था था कि इंस्पेक्टर की निजी गाड़ी पर 2 जुआरियों ने पत्थर मार दिए जिससे कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस ने इंस्पेक्टर की गाड़ी पर पथराव करने वाले एक प्रदीप नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। तहरीर पर प्रदीप नाम के युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर रही है।

हल्द्वानी कोतवाली अंतर्गत बनभूलपुरा क्षेत्र के जवहानगर नगर में हुई हुई इस घटना के बाद पुलिस अब च हो गई है वह इन ठिकानों पर सुराग कशी करने के बाद दल बल के साथ छापे मारने की नीति पर काम करने का विचार बना रही है ताकि विरोध होने पर जुआरियों के साथ सख्ती से निपटा जा सके