जिस का भय था वही हुआ, नुमायश मे चली तलवारें चाकू बाजी मे 2 गंभीर घायल
हल्द्वानी skt. com
हल्द्वानी के एमबी ट्रस्ट ग्राउंड में चल रही नुमाइश में जिस चीज का भय था हुआ वयाही यहां पर अराजकता होती है नुमायश नही लगाने के अनुरोध को दरकिनार करना भारी पड़ा। आखिर वही हुआ दो गुटों के बीच हुए टकराव में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए तथा दोनों पक्षों से एक दूसरे के खिलाफ क्रॉस तहरीर हुई है।
हल्द्वानी के एमबी ट्रस्ट ग्राउंड में चल रही नुमाइश में पार्किंग शुल्क को लेकर आईटीआई गैंग व एक अन्य गुट में भिड़ंत हो गई। खुलेआम चाकू और तलवार चली। इस घटना में सिर पर तलवार लगने से एक युवक गंभीररूप से घायल हो गया। तलवार से हमला आईटीआई गैंग के एक सदस्य ने किया। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
एबीएम स्कूल गांधी आश्रम हल्द्वानी में रहने वाले अजीत सिंह बगडवाल ने पुलिस को बताया कि 20 जुलाई को वह अपने चार दोस्तों के साथ कार से नुमाइश देखने गए थे। रात को 12 बजे वह वापस लौट रहे थे। पार्किंग शुल्क को लेकर देवेंद्र सिंह बिष्ट, राजा व 15-20 पार्किंग कर्मचारियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। इसके बाद तलवारें व चाकू निकालकर जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में उन्हें गंभीर चोट आई। बाकी साथी भी घायल हुए। उनके साथी लक्ष्मण के तीन तोले के सोने की चेन व एक ब्रेसलेट गिर गया। मारपीट करने वाले आइटीआई गैंग के हैं। दूसरे पक्ष के गैस गोदाम रोड निवासी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने पुलिस को बताया कि उसने नुमाइश में पार्किंग का ठेका लिया है। 20 जुलाई को गांधी आश्रम निवासी करन कबडवाल, अजय कबडवाल, जीतपुर निगलटिया निवासी लक्ष्मण मंगोलिया, पारस बिष्ट व लामाचौड़ निवासी पीयूष बिष्ट पार्किंग शुल्क दिए बगैर जाने लगे।
रोका तो करन बगडवाल ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें अभिलाष माहेश्वरी का हाथ कट गया। बाकी युवकों ने भी हमला किया और अभिलाष की जेब से रुपये निकलकर फरार हो गए। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर क्रास मुकदमा दर्ज किया है। दोनों गुटों से पांच छह नामजद व अज्ञात युवकों पर बलवा, मारपीट, धमकी, जानलेवा हमले की कोशिश व लूट की धाराएं लगी हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें