क्या है ‘कठमुल्ला’ शब्द का मतलब जिसका योगी आदित्यनाथ ने किया था इस्तेमाल? वो नहीं है जो आप सोच रहे हैं

Ad
ख़बर शेयर करें

up-cm-yogi-adityanath-remark-kathmulla-meaning

कठमुल्ला (Kathmulla) शब्द आपने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मुंह से हाल ही में सुना ही होगा। इसको लेकर जुबानी जंग जारी है। कई सारे इस्लामी नेताओं ने इस शब्द के इस्तेमाल को लेकर नाराजगी जताई है। आपने भी इस शब्द को पहले सुना ही होगा। लेकिन उसका मतलब शायद ही जानते होंगे। इस शब्द का इस्तेमाल कट्टरपंथियों के लिए भी किया जाता है। अगर आपको इसका मतलब नहीं पता तो चलिए हम आपको बता देते है।

योगी आदित्यनाथ ने कठमुल्ला शब्द का किया इस्तेमाल

इसी तरह का एक शब्द लोग इस्तेमाल करते है पोंगापंडित या फिर पोंगापंथी। ये शब्द भी आप में से कई लोगों ने सुना होगा। लेकिन इसका मतलब नहीं जानते होंगे। कठमुल्ला और पोंगापंथी शब्द काफी रोचक हैं। बीते दिन मंगलवार को योगी आदित्यनाथ ने कठमुल्ला शब्द बोला।

कठमुल्ला शब्द की बात करें तो ये मुल्ला या मौलवी या मौलाना इस्लाम में काफी सम्मानजनक शब्द है। धर्म की शिक्षा देने वालों को भी मौलवी मौलाना कहा जाता है। जैसे हिंदूओं को इज्जत देने के लिए पंडित कहा जाता है। वैसे ही मौलाना पुराने लोग किसी को इज्जत देने के लिए करते है। वापस कठमुल्ला पर आ जाते है। काठ का मुल्ला। यानी की ऐसा मुल्ला जो खुद के दिमाग से नहीं सोचता हो। जितना बता दिया जाए कठमुल्ला उतना ही करता है। तो वहीं कई जगहों पर कठमुल्ला गलत तालीम देने वालों को भी कहा जाता है।

क्या है कठमुल्ला शब्द का मतलब? (Kathmulla Meaning)

हिंदू लोग ज्यादातर कठमुल्ला शब्द का इस्तेमाल कट्टरपंथियों के लिए करते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि काठ की माला को फेरने वाले को कठमुल्ला कहा जाता है।

कई प्रमुख वेबसाइटों की माने तो इसका मतलब होता है कम पढ़ा हुआ मुल्ला, मुल्लाना, मस्जिद की रोटियां तोड़ने वाला। तो वहीं इंटरनेट पर सर्च करने पर कठमुल्ला शब्द का अर्थ अनपढ़, नकली गुरु, मूर्ख मौलवी, कट्टरपंथी आदि भी मिलता है।

पोंगापंडित शब्द भी इससे मिलता जुलता

पोंगापंडित शब्द भी इससे इतर नहीं है। इसका इस्तेमाल उन लोगों के लिए किया जाता है जिन्हें ज्ञान नहीं होता लेकिन ज्ञान का प्रदर्शन करते हों। ये लोग अधकचरे ज्ञान पर फूले हुए हैं। इस शब्द का इस्तेमाल सुनी सुनाई बातों या फिर अप्रमाणित जानकारी को सही मान लेने वालों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इन्हें पोंगापंथी कहा जाता है।

इस तरह से एक बात तो तय है कि कठमुल्ला शब्द का यूज लोग अपनी सुविधानुसार कर रहे हैं। फिर चाहे वो राजनीति या सामाजिक विचार धारा के लोग हो या कोई और। सबका अपना स्वार्थ है।