ICC World Cup 2023 Final के दौरान फ्री फिलिस्तीन की टी शर्ट पहनकर घुसने वाला व्यक्ति आखिर है कौन?

ख़बर शेयर करें

ICC World Cup 2023 Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल खेला गया था। ऐसे में फाइनल के दौरान एक व्यक्ति फिलिस्तीन की टी-शर्ट पहन मैदान में जबरन घुस आया।

Ad
Ad

.
जिसके बाद उसने विराट कोहली को पकड़ लिया। फिलिस्तीन के इस समर्थक ने फिलिस्तीन का झंडा भी फहराने की कोशिश की। लेकिन इससे पहले ही सुरक्षाकर्मि उसे वहां से ले गए। ऐसे में सभी के मन में सवाल है की आखिर ये व्यक्ति है कौन?

विराट से मिलना चाहता था जॉन
फिलिस्तीनी समर्थक ने अपने नाम जॉन बताया। वो ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला है। जब उससे पुछा गया की वो मैदान में क्यों घुस्सा। तो उसने बताया की वो विराट से मिलना चाहता था। आगे उसने कहा की वो फिलिस्तीन का समर्थन भी करता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें जॉन को पुलिस स्टेशन ले जाया जा रहा है।

फिलिस्तीन को करता है सपोर्ट
वीडियो में जॉन कहते हुए दिखाई दे रहे है की वो विराट से मिलने मैदान में ग़ुस्से थे। वो फिलिस्तीन को सपोर्ट करते है। गाजा में हो रही बमबारी को रोकने के लिए जॉन ने ये फिलिस्तीन समर्थन वाली टी-शर्ट पहनी हुई थी । बता दें की उसकी पर “फ्री फिलिस्तीन” लिखा हुआ है।

पुलिस की पूछताछ में पता चला ये
पुलिस की पूछताछ में पता चला की व्यक्ति का नाम वेन जॉनसन है। चीनी-फिलिपिनो मूल का ये व्यक्ति है। आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट के आयोजन में राजनीतिक नारेबाजी की अनुमति नहीं है।

.
जिसके चलते जबरन ये व्यक्ति मैदान में घुस गया। बता दें की इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमास ने हमला किया था। जिसके बाद जवाब में इजरायल ने भी गाजा पर हमला कर दिया। तब ये इनके बीच युध चल रहा है। अब तक 12000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है।