शुभमन गिल के साथ क्या हुआ? अचानक LIVE मैच में छोड़ना पड़ा मैदान, जानिए वजह
Shubman Gill Injury: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लाइव मैच में मैदान से बाहर जाना पड़ा. दोनों टीमों के बीच 14 नवंबर से 2 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुरू हो चुका है, आज मुकाबले का दूसरा दिन है. मेजबानों की ओर से पहली पारी में बनाए गए 159 रनों का जवाब देने उतरी टीम इंडिया ने संभली हुई शुरुआत की. लेकिन इस दौरान शुभमन गिल की चोट ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है.
चोटिल हुए शुभमन गिल
वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद शुभमन गिल नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. पारी के 35वें ओवर में उन्होंने स्पिन गेंदबाज साइमन हार्मर के खिलाफ स्वीप शॉट खेलकर चौके से अपना खाता खोला. लेकिन शॉट खेलते ही उनकी गर्दन में तकलीफ होने लगी, भारतीय कप्तान दर्द से कराहने लगे. ये देखकर टीम इंडिया के फिजियो मैदान पर आए, उन्होंने गिल से हाल-चाल पूछा और फिर अपने साथ मैदान से बाहर लेकर चले गए.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

