अच्छा तो इस वजह से हुआ चहल और धनश्री का तलाक, चौंकाने वाला है chahal dhanashree divorce reason

ख़बर शेयर करें
chahal dhanashree divorce reason

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल( Yujvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का रिश्ता अब पूरी तरह खत्म हो चुका है। 20 मार्च को दोनों का तलाक मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में फाइनल हुआ। जब ये खबर सामने आई थी, तब सिर्फ इतना पता चला था कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। लेकिन अब एक रिपोर्ट में इस तलाक की असली वजह(chahal dhanashree divorce reason) सामने आई है।

Ad

इस वजह से हुआ चहल और धनश्री का तलाक chahal dhanashree divorce reason

एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट विकी लालवानी की रिपोर्ट के मुताबिक चहल और धनश्री के बीच मतभेद की सबसे बड़ी वजह थी रहने की जगह। शादी के बाद धनश्री हरियाणा में चहल के परिवार के साथ रहने लगी थीं। हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने मुंबई में शिफ्ट होने की इच्छा जताई। लेकिन चहल इसके लिए तैयार नहीं थे।

चहल अपने माता-पिता से दूर नहीं जाना चाहते थे। जबकि धनश्री चाहती थीं कि वे मुंबई में शिफ्ट हो जाएं। इसी मतभेद ने धीरे-धीरे उनके रिश्ते में दूरियां बढ़ा दीं और आखिरकार दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।

तलाक के बाद चहल को धनश्री को देने पड़े करोड़ों

खबरों की माने इस तलाक के तहत Yujvendra Chahal को 4.75 करोड़ रुपए बतौर सेटलमेंट Dhanashree Verma को देने पड़े। इनमें से 2.37 करोड़ रुपये चहल ने धनश्री को पहले ही दे दिए हैं। जबकि बाकी रकम भी जल्द ही चुका दी जाएगी।

हालांकि अब तक चहल या धनश्री ने इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की है। उनके आधिकारिक बयान में सिर्फ इतना कहा गया कि ये फैसला आपसी सहमति से लिया गया है। लेकिन इस नई रिपोर्ट के सामने आने के बाद फैंस के मन में कई सवाल खड़े हो गए हैं