स्वराज आश्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत,कार्यकर्ताओं में भरा जोश

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी स्थित स्वराज आश्रम में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कांग्रेसियों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेसियों के अंदर जोश भरने का काम किया और कांग्रेस के चुनाव हारने की वजह पर भी बात की। इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जो कार्य करता है वह कांग्रेसी ना होकर किसी अन्य नेता के शह में रहते हैं ।जिसकी वजह से वह खुद को कांग्रेस ही तो कहते हैं पर वह पूरी तरह कांग्रेसी नहीं है और आज भी दिग्गज नेताओं को लेकर कुछ कार्यकर्ता चमचागिरी करते हैं ।इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैं कांग्रेसियों को उस कांग्रेस पार्टी का एक कार्यकर्ता बनाना चाहता हूं जिससे इंदिरा गांधी महात्मा गांधी ने शुरू किया था, जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी बात को आगे कहते हुए कहा कि कांग्रेस में गली कुचियो में खुद को नेता मानने वाले कई मिल जाते है

Ad
Ad

लेकिन मेरे लिए असली कांग्रेसी वही व्यक्ति होगा जो कि निचले स्तर से कार्य करता रहे और कांग्रेस को एक मजबूत संगठन के रूप में उभारे वही बात करें चुनाव की तो प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव में हुई हार को लेकर भी चर्चा की और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चुनावों में हुई हार को लेकर बताया कि जमीनी स्तर पर कोरोना काल में जिस प्रकार से विषम परिस्थितियां उत्पन्न हो चुकी थी,जनता के बीच जाकर इस मामले में बात की तो जनता की तरफ से जवाब मिला कि करो ना काल में जिस प्रकार से फ्री राशन और खाते में आए दो 2-2 हज़ार रुपये जनता के लिए कहीं ना कहीं पर काफी उपयोगी साबित हुए , जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम जनता की बात को सड़क से लेकर सदन तक उठाने की पूरी कोशिश करते रहेंगे और चंपावत के उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने साफ कहा कि कांग्रेस जीतने के लिए चुनाव लड़ेगी,

जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी बात को आगे कहते हुए कहा कि चुनाव में मिली हार की वजह से जहां कांग्रेसियों को आम जनता के बीच में जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं उन्होंने बताया कि कहीं ना कहीं पर कांग्रेसियों के द्वारा ही आज जो भी योजनाएं चल रही है वह कांग्रेस कार्यकाल की है और आज भी पंचवर्षीय योजनाएं हरित क्रांति श्वेत क्रांति आदि कांग्रेस के कार्यकाल में ही हुई है। इस दौरान हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश, प्रयाग दत्त भट्ट ,राहुल चिमवाल, संजीव आर्य आदि लोग मौजूद रहे

Report by-ankur saxena