आप प्रदेश उपाध्यक्ष शिशु पाल रावत का हुआ स्वागत

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हलद्वानी एसकेटी डॉट कॉम

वर्ष 2022 में आशातीत सफलता नहीं मिलने के बावजूद आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में संगठन को मजबूती देने के लिए एक बार फिर नए तरीके से जुट गई है। आगामी नगर निगम नगर पंचायतों और उसके बाद लोकसभा के चुनाव में जबरस्त भागीदारी करने के इरादे से आम आदमी पार्टी ने नए तरीके से पार्टी को खड़ा करने का निर्णय लिया है जिसके तहत प्रदेश के पदाधिकारियों को जिलों तथा मोर्चा की जिम्मेदारी दी गई है

नैनीताल अल्मोड़ा जिला प्रभारी तथा महिला मोर्चा प्रभारी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिशुपाल सिंह रावत ने हल्द्वानी में पार्टी के कार्यालय खंडेलवाल भवन में कार्यकर्ताओं के साथ विचार साझा किए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर भारत में लगातार बड़ी ताकत बढ़ती जा रही है पंजाब में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आने के बाद अब आगामी दिनों में वह हरियाणा गुजरात समेत कई राज्यों में चुनाव में भागीदारी कर सत्ता में आने के लिए रणनीति बना रही है अनुष्का


नव निर्वाचित उपाध्यक्ष नेहरा ढोंग रोड स्थित रोड, हल्द्वानी स्थित पार्टी कार्यालय में आगमन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में श्री शिशुपाल रावत जी द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया तथा उनके द्वारा भविष्य की रणनीति व संगठन विस्तार पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने श्री शिशुपाल रावत जी का स्वागत किया

तथा कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि आप पार्टी जनता के हक हूकों के लिए हमेशा से लड़ती आई है और लगातार प्रदेश की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते हुए जनसरोकारों के मुद्दों को उठाने के साथ जनता के हक के लिए आगे भी संघर्ष करती रहेगी।


कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू के नेतृत्व में नैनीताल जिले के पूर्व प्रत्याशी हेम आर्या, लाल कुआं विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चंद्रशेखर पांडे , कालाढूंगी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मंजू तिवारी, राजीव लोचन, डी एस कोटलिया, श्रीकांत खण्डेलवाल, दीप पांडे,हर्ष सिरोही, समी, मारूफ, रमजा, देव कार्की, जगदीश, रईस, अफजल, मोहनी देवी, बीना देवी, रेहाना, , अनीस, पंकज कुमार, हेमंत , योगेश कोहली, हेमंत कुमार, हरेंद्र खाती, मोहम्मद फरमान, प्रमोद, काशीनाथ उपाध्याय, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।