मौसम का कहर : नंदप्रयाग में फटा बादल, मची अफरातफरी

ख़बर शेयर करें

नंदप्रयाग में फटा बादल, मची अफरातफरी

बद्रीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग से बादल फटने की खबर सामने आ रही है. जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन समेत आपदा टीम मौके पर पहुंच गई है.

Ad

नंदप्रयाग में फटा बादल

घटना गुरुवार शाम की है. चमोली में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नंदप्रयाग के पास बादल फट गया है. सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुँच गई हैं. फिलहाल बादल फटने से अभी कोई जनहानि की सूचना नहीं है.

IMD ने जारी किया था अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार 10 और 11 मार्च को देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावना है. हवा की रफ्तार 50-80 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.

मौसम विभाग ने की सावधानी बरतने की अपील

इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और कहीं-कहीं 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने कोई संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग ने आमजनमानस से सावधानी बरतने की अपील की है.