शहर के धार्मिक संस्था से जुड़े रसूखदारों के बीच क्लब में जूतम पैजार (देखिए वीडियो)
हल्द्वानी की एक बड़ी धार्मिक संस्था से जुड़े हुए शहर के रसूखदार शराब के नशे में भिड़ते नजर आए। जिनका वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
दीपावली की रात यह लोग नशे में हल्द्वानी की नैनीताल रोड़ स्थित एक क्लब में एक दूसरे की जान लेने पर आमादा नजर आए।
दरसल इस झगड़े की जड़ यह है हल्द्वानी की एक प्रतिष्ठित संस्था पर काबिज होने के लिए चुनाव से पूर्व की कसरत के तौर पर देखी जा रही है ।
हल्द्वानी की प्रसिद्ध धार्मिक संस्था का एक आयोजन आगामी दिनों में होना है इससे पहले इस संस्था का चुनाव होना है सूत्र बता रहे हैं कि इस संस्था पर काबिज गुट इस कार्यक्रम को अपने स्तर से करना चाहता है जब भी दूसरा गुट चुनाव कराने के बाद सत्ता में आने के बाद इस कार्यक्रम को करना चाहता है।
वर्तमान में धार्मिक संस्था पर काबिज गुट के लोग रात को हल्द्वानी की नैनीताल रोड़ इस क्लब में दीपावली की रात शराब के नशे में जश्न मना रहे थे इसी बीच दूसरा गुट वहां पर आ गया जो कि जल्द ही चुनाव चाहता है। इसी बीच पहले गुट में जल्द चुनाव चाहने वाले इच्छुक लोगों को वहां से चले जाने को कहा।
दूसरे गुट के लोगों को यह बात अच्छी नहीं लगी। उन्हें यह बात बुरी तरह अखर गई कि उन्हें क्लब से जाने को कह दिया। जिसके बाद उन्होंने कुछ लोगों को फोन करके बुला लिया। वहां पर अब लोगों की संख्या बढ़ गई जिसके बाद बहस बाजी के बाद जूतम पैजार शुरू हो गई। जोरदार आवाजों के बाद आस पड़ोस के लोग छत में आ गए तो वीडियो भी बनाने लगे किसी के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस भी वहां पर पहुंच गई लेकिन पुलिस आधी रात को अपना वह रौब नहीं दिखा पाए जो है दिन के उजाले में दिखाती थी। किसी तरह से मामले पर सवेरे दोनों गुटों के लोग पहुंचे और उन्होंने आधा दर्जन तहरीर दी है । जो एक दूसरे के खिलाफ है इस मामले पर पुलिस भी कुछ कहने से बच रही है लेकिन पुलिस ने इतना जरूर कहा है कि मामले में तहरीर मिली है और वहां पर शराब के नशे में लोगों ने हंगामा किया फिलहाल पुलिस जांच कर रही है जांच कितनी दूर तक जाती है तो देखने वाली बात है।
लेकिन बहुत बड़ी धार्मिक संस्था पर कब्जे को लेकर जिस तरह से एक ही समाज के लोग आपस में एक दूसरे की जान लेने पर उतारू है उसे निश्चित रूप से आने वाले दिनों में ही संस्था के होने वाले चुनाव में भी कोई बड़ी घटना हो इससे इनकार नहीं किया जा सकता है ठीक है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें