केदारनाथ उपचुनाव को लेकर जुबानी जंग तेज, भाजपा बोली कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत होगी जब्त

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


प्रदेश में बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के बाद अब राजनीतिक दलों की निगाहें अब केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव पर टिकी हुई है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों अपने-अपने दावे कर रही हैं। केदारनाथ चुनाव के लिए कांग्रेस से लेकर बीजेपी तैयारियों में जुट गई है।


प्रदेश में हाल ही में हुए बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर चुनाव में एक और जहां भाजपा को हर का सामना करना पड़ा तो वहीं कांग्रेस पार्टी को इस चुनाव से बूस्टअप मिला है। केदारनाथ उपचुनाव को लेकर दोनों ही दलों की साख दांव पर है। केदारनाथ चुनाव के लिए चुनौती जरूर है एक तरफ जाना भाजपा को उपचुनाव में मिली हार की कसक को दूर करना है तो वहीं कांग्रेस पार्टी को उपचुनाव में मिली जीत को बरकरार रखना है।

कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत होगी जब्त
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की तरफ से दावा किया जा रहा है कि केदारनाथ यूपी चुनाव में कांग्रेस का जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा उसकी जमानत जब्त होगी। महेंद्र भट्ट ने ये भी कहा कि केदारनाथ विधानसभा सीट बीजेपी की थी और बीजेपी की ही रहेगी।

करन माहरा ने कसा तीखा तंज
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के इस दावे पर कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने तीखा तंज कसा है। करन महारा ने कहा कि महेंद्र भट्ट अपने घर की सीट बद्रीनाथ को जीता नहीं पाए और ना ही जोशीमठ को बचा पाए और ना ही चमोली में जो करंट हादसे से 17 लोगों की मौत हुई थी उन्हें न्याय नहीं दिला पाए और वो बात केदारनाथ की कर रहे हैं