सोमेश्वर में सीएम धामी की जनसभा, अजय टम्टा के लिए की वोट अपील

ख़बर शेयर करें



मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा के सोमेश्वर में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने अल्मोड़ा सीट के भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के लिए वोट की अपील की।

Ad
Ad

सीएम धामी ने गिनाई सरकार की उपलधियां
सीएम धामी ने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत चिन्हित किए गए 70 मंदिरों में से 16 मंदिरों पर कार्य शुरू हो चुका है। आने वाले समय में चारधाम यात्रा की तर्ज पर मानसखंड की यात्रा भी प्रदेश में संचालित होगी।

महिलाओं के उत्थान के लिए हो रहे काम
सीएम धामी बोले प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर देश में एक निशान, एक विधान और एक प्रधान की अवधारणा को मूर्त रूप देने का कार्य किया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के दुश्मनों को भी पता है कि अगर हमने भारत की तरफ आंख उठाकर भी देखा तो भारत की सेना हमको मुंह तोड़ जवाब देने का कार्य करेगी। हमारी सरकार भी महिलाओं के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

कमल सिंह भाकुनी को दी श्रद्धांजलि
सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड देवभूमि के साथ ही वीरभूमि भी है। सोमेश्वर के कमल सिंह भाकुनी का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा उनकी वीरता को उत्तराखंड कभी नहीं भूलेगा। सीएम ने कहा कुमाऊं क्षेत्र के मंदिरों को विकसित करने एवं उनका पुनरुद्धार करने के लिए मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत तेजी से कार्य हो रहा है