विस अध्यक्ष ने बुलाई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक, कल से परिसर के चारों ओर लगेगी धारा-144
पांच फरवरी यानी कल विधानसभा का पहला दिन है। सत्र की तैयारियां पूरी हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाई है। बैठक में सदन का बिजनेस तय होगा। इसके अलावा कल से विधानसभा परिसर के चारों ओर धारा-144 लागू रहेगी।
कार्यमंत्रणा की बैठक के साथ ही स्पीकर विधायक मंडल दल के नेताओं के साथ भी बैठक करेंगी। बता दें बैठक 11:30 बजे शुरू होनी है। इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सभी दलों के नेताओं से सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संचालित करने के लिए सहयोग की अपील करेंगी। सत्र के आठ फरवरी तक चलने की संभावना है।
कल से परिसर के चारों ओर लगेगी धारा-144
पांच फरवरी से विधानसभा परिसर के चारों ओर 300 मीटर की परिधि में धारा-144 लागू रहेगी। डीएम सोनिका ने बताया कि सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान निर्धारित क्षेत्र में संगठनों व समुदायों के प्रदर्शन गतिविधियों पर रोक रहेगी।
बिना अनुमति के सार्वजनिक सभा रहेगी रोक
भीड़ लगाने सहित किसी भी प्रकार की नारेबाजी, लाउडस्पीकर का प्रयोग, सरकारी इमारतों पर नारे लिखना प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही किसी भी प्रकार के जुलूस, प्रदर्शन और बिना अनुमति के सार्वजनिक सभा को नहीं किया जा सकेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें