#Violance-भारत के इस पड़ोसी देश में हुई राजनैतिक हिंसा,1 मौत, 200..

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

ढाका एजेंसी। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शनिवार को सत्तारूढ़ और विपक्षी पार्टियों द्वारा बुलाई गई रैलियों के बाद हिंसा भड़क उठी। हिंसा में एक पुलिसकर्मी की मौत और सुरक्षा कर्मियों समेत 200 से अधिक लोग घायल हो गए।
हिंसा पर काबू पाने के लिए अर्धसैनिक बार्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को तैनात किया गया है। बांग्लादेश में आगामी जनवरी में प्रस्तावित आम चुनाव से पहले देश में तनाव बढ़ गया है।

बीएनपी ने पीएम के इस्तीफे को लेकर निकाली रैली
ढाका में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने गैर-पार्टी की अंतरिम सरकार के तहत स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर विशाल रैली का आयोजन किया था।
पीएम शेख हसीना ने निकाली शांति रैली
इसके साथ ही प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी ने भी बैतुल मोकर्रम राष्ट्र मस्जिद के दक्षिणी गेट पर हजारों समर्थकों के साथ शांति रैली का आयोजन किया। ककरैल क्षेत्र में बीएनपी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिद्वंद्वी पार्टी के सदस्यों को ले जा रही बस पर हमला करने के बाद भड़क उठी।

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए दागीं गई गोलियां
इसके बाद पुलिस ने बीएनपी के कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस के गोले छोड़कर खदेड़ा। बीएनपी की रैली में उमड़े हजारों लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने रबर की गोलियों, आंसू गैस और ध्वनि हैंडग्रेनेड का इस्तेमाल किया।

ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस के प्रवक्ता फारुख हुसैन ने बताया कि बीएनपी कार्यकर्ताओं ने एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी और झड़पों में 41 पुलिसकर्मी घायल हो गए। 39 पुलिसकर्मियों का राजारबाग केंद्रीय पुलिस अस्पताल (सीपीएच) में उपचार चल रहा है। प्रदर्शनकारियों ने सीपीएच के भीतर एम्बुलेंस और वाहनों, एक पुलिस बूथ में आग लगा दी और कई सरकारी इमारतों पर हमले के प्रयास किए।

बीएनपी ने रविवार को बुलाया देशव्यापी हड़ताल
इधर, पुलिस कार्रवाई के विरोध में विपक्षी पार्टी बीएनपी ने रविवार को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। वहीं प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सरकार के विकास एजेंडे को पटरी से उतारने की कोशिश के लिए विपक्ष की आलोचना की।