रेसलिंग के फाइनल में पहुंची Vinesh Phogat, गोल्ड मेडल के लिए आज यूएस की खिलाड़ी से होगी भिड़ंत

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय स्टार रेसलर विनेश फोगाट(Vinesh Phogat) ने इतिहास रच दिया है। वो पहली भारतीय रेसलर बन गई है जिसने ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाई है। 50 किग्रा श्रेणी के सेमीफाइनल मुकाबले विनेश ने क्यूबा की युसनेलिस गुज़मैन 5-0 से हराकर फाइनल में एट्री मार ली है। ऐसे में अगर वो फाइलन मुकाबला जीतती है तो भारत के नाम पेरिस ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल आ जाएगा। फाइनल में वो यूएस की सारा हिल्डेब्रांट से मुकाबला करेंगी।


सेमीफाइनल मुकाबला विनेश फोगाट( Vinesh Phogat) और क्यूबा की युसनेलिस गुज़मैन के बीच था। शुरूआत में विनेश ने डिफेसिंव खेला। जिसके चलते पहले डेढ़ मिनट दोनों में से किसी भी खिलाड़ी का प्वाइंट नहीं हुआ। पहले राउंड में विनेश के खाते में एक अंक दर्ज हुआ। दूसरे राउंड में विनेश ने बेहतरीन परफॉर्म करते हुए 5-0 से बढ़त बना ली।

आखिरी 30 सेकेंड में क्यूबा की खिलाड़ी ने अपना पूरा जोर लगा दिया। लेकिन प्वाइंट हासिल नहीं कर पाई। ऐसे में विनेश ने एक तरफा ये मुकाबला जीत लिया। फाइनल में पहुंचने से उनके नाम सिल्वर मेडल तो कन्फर्म है। ऐसे में वो ओलंपिक में मेडल जीतने वाली रेसलर साक्षी मलिक के बाद दूसरी पहलवान बन गई है।

vinesh-phogat-
क्वार्टर फाइनल में 7-5 से दर्ज की जीत
बता दें कि अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में विनेश ने यूक्रेन की ओकसाना लिवाच(Oksana Livach) को 7-5 से हराया। शुरूआत से ही विनेश ने ओकसाना पर दबाव बना रखा था। बता दें कि विनेश ने ओलंपिक से पहले कॉमनवेल्थ गेम्स ओर एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। ऐसा करने वाली वो पहली महिला रेसलर है।