Vijayakanth Death: नहीं रहे दिग्गज अभिनेता विजयकांत, कोविड पॉजिटिव थे DMDK संस्थापक

ख़बर शेयर करें

Vijayakanth Death: साउथ के सुपरस्टार और देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) के चीफ विजयकांत अब इस दुनिया में नहीं रहे। 71 वर्षीय अभिनेता ने चेन्नई के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। बता दें की अभिनेता अस्पताल में वेंटीलेटर सपोर्ट में थे। उनके निधन से उनके फैंस काफी शॉकड है।

Ad
Ad

कोविड पॉजिटिव थे DMDK संस्थापक
गुरूवार की सुबह डीएमडीके पार्टी से एक बयां जारी हुआ। जिसमें बताया गया की विजयकांत वेंटिलेटर सपोर्ट में है। विज्ञप्ति में लिखा, ‘​​शुरुआती जांच में ​पाया गया की उन्हें कोरोना वायरस है, सांस लेने में कठिनाई के चलते वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।’ विजयकांत इससे पहले भी बुखार संबंधी बीमारी के लिए 18 नवंबर को अस्पताल में एडमिट थे। जिसके बाद 11 दिसंबर, 2023 को वो घर वापस लौट आए थे।

एक्टर, प्रड्यूसर और डायरेक्टर थे Vijayakanth
काफी समय से दिग्गज तमिल अभिनेता विजयकांत बीमार चल रहे थे। डीएमडीके के संस्थापक विजयकांत की पत्नी प्रेमलता ने हाल ही में पार्टी की कमान संभाली।

राजनीति से पहले विजयकांत एक्टर, प्रड्यूसर और डायरेक्टर थे।विजयकांत के फिल्मी करियर को देखे तो उन्हें कई फिल्मफेयर तमिल अवॉर्ड मिल चुके है। अभिनेता कैप्टन नाम से लोगों के बीच मशहूर थे।

इन फिल्मों से मिली पहचान
अभिनेता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1979 में ‘इनिक्कुम इलामाई से की थी। जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई।

अभिनेता की शुरूआती फिल्में ‘अगल विलक्कू’ , नीरोत्तम और सामनथिप्पू बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं। फिल्म ‘सत्तम ओरु इरुट्टाराई’ से उन्हें काफी फेम मिला। इस फिल्म को तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ किया गया था। जिसके बाद उन्होंने ‘सिवाप्पु मल्ली’, ‘जधिक्कोरु नीधि’, ‘ओम शक्ति’ आदि फिल्मों में अभिनय किया।