विद्यायक सिर्फ गुमराह कर रहे हैं, सरकार की वजह से कोर्ट में लंबित है दमुवाढूंगा का मामला (देखें वीडीओ)
हल्द्वानी skt. com
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलूटिया ने आज दमुवा ढूंगा मामले में सरकार को घेरते हुआ कहा कि दमुवा ढूंगा मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बाद भी विद्यायक कालाढूंगी इस मामले को लेकर कुछ लोगो को लेकर कमिश्नर के दरबार में ले जा रहे हैं।
कमिश्नर के जनता द्वार में बंशीधर भगत दमुवाढूंगा के निवासियों संग
जबकि यह पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन है और नगर निगम इस मामले में अपना जवाब दाखिल नहीं कर रही है।उन्होंने कहा विधायक अगर दमवा ढूंगा निवासियों के हितैषी है तो सरकार से इस मामले लगी रोक को हटवा दे।
भाजपा सरकार 26 जनवरी 2016 के सर्वेक्षण सर्वे और रिकॉर्ड के आदेश को 18 अक्टूबर 2019 को रोक लगा दी थी निगम को इस मामले में 30 जुलाई 2024 को दाखिल करना है । लेकिन निगम इस बारे में कोई तैयारी करते हुए नहीं दिख रही है इसकी अगली तारीख 3 सितंबर 2024 को कोर्ट में लगी हुई है। दमुवा ढूंगा वासी इस तारीख को बड़ी उत्सुकता से देख रहे हैं। उन्होंने विधायक की इस पारी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यदि उन्हें इस संबंध में जानकारी है तो वह किस तरह से इस मामले को कमिश्नर के दरबार में ले जा सकते हैं। लेकिन वह मुझे जानकारी नहीं है कहके अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। जबकि कोर्ट में विचाराधीन मामले पर तो सरकार भी कोई निर्णय नहीं ले पाती है ।
ऐसे में वह कमिश्नर के द्वारा में जाकर दमुवा ढूंगा के लोगों को सिर्फ गुमराह करने का काम कर रहे हैं। दीपक बलूटिया ने कहा कि अगर विधायक इस मामले पर वास्तव में दिलचस्पी रखते हो तो सरकार ने जो इस मामले पर रोक लगाई है उसे रोक को वह हटवा दे तो कोर्ट को भी कोई फैसला नहीं करना पड़ेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें