वार्ड 37 में विद्या देवी को मिल रहा है प्रचंड समर्थन क्षेत्र वासियों ने दिया जीत का आश्वासन
वार्ड 37 में पार्षद प्रत्याशी विद्या देवी के साथ लगातार जनता और कार्यकर्ताओं के विश्वास बढ़ने से उनकी जीत की संभावनाएं लगातार बढ़ रही है आमने-सामने के मुकाबले में वह कांग्रेस की प्रत्याशी से इतर नजर आ रही है जिससे जनता उनके साथ लगातार जुड़ी हुई है और जनता ने उन्हें इस बार भी जीत का आश्वासन दिया है झमें है असीम बल,हक़ के लिए हुंकार भर।
आहुति की लहरों से,जलाग्रह को तू उबाल डाल!
वीर बन तू धीर बन,साहस का श्रृंगार कर।
चरित्र बल की भुजाओं से,पहाड़ को तू उखाड़ डाल!
वार्ड न 37 के अंतर्गत जनसम्पर्क/भ्रमण कर क्षेत्रवासियों संग क्षेत्र की जनसमस्याओ को साझा किया,पार्षद प्रत्याशी वार्ड न 37 श्रीमती विद्या देवी जी तथा मेरे द्वारा क्षेत्रवासियों को जनसमस्याओ को निस्तारण किए जाने को लेकर आश्वस्त किया!
क्षेत्रवासियों द्वारा मिल रहे अपार प्रेम,स्नेह और जन समर्थन से हृदय विजय को लेकर अत्यंत प्रफुल्लित है!
आज के जनसम्पर्क में भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष काठगोदाम रोषपाल मौर्या,मीडिया प्रभारी मनमोहन प्रकाश,विनीता खत्री,नेहा देवी,गीता मौर्या,गंगा बिष्ट,पंकज अधिकारी,दीपक आर्य समेत सैकड़ों लोगों ने भ्रमण कर भाजपा के पक्ष में मतदान का निवेदन किया!
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें