VIDEO: झूले पर झूल रहा था बच्चा, अचानक तेंदुआ आया सामने, घटना का सीसीटीवी कैद
महाराष्ट्र के पुणे जिले के खेड तालुका के काळेचीवाडी में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक बच्चा अपने घर के सामने झुला झूलते हुए मोबाइल देख रहा था और इसी दौरान उसके सामने तेंदुआ आ गया.
Pune News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) जिले के खेड तालुका के काळेचीवाडी में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक बच्चा अपने घर के सामने झुला झूलते हुए मोबाइल देख रहा था और इसी दौरान उसके सामने तेंदुआ (Leopard) आ गया. जब ये बच्चा झूले में झूल रहा था तो अचानक दूसरी तरफ से एक तेंदुआ एक बिल्ली के पीछे दौड़ा और बिल्ली दौड़ने के कारण इस बच्चे की नजर उसपर पड़ी और ये बच्चा अपनी जान बचाते हुए घर में भाग खड़ा हुआ.
बच्चे के सामने आया तेंदुआ
video –https://youtube.com/shorts/LB75V-SdGVo?si=NLtFw3EfOgNQbnm0
सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज
यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि तेंदुआ एक बिल्ली का पीछा करते हुए सीधे कंपाउंड के अंदर घुसता है.झूले पर खेल रहा बच्चा जैसे ही तेंदुए को देखता है, तुरंत झूला छोड़कर घर की ओर दौड़ जाता है.बच्चे की चीख सुनकर परिवार के लोग दौड़कर बाहर आए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे.शोर सुनकर तेंदुआ घबरा गया और भाग निकला.
इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत (Panic) फैल गई है. कुछ ही दिन पहले शिरूर तालुका के पिंपरखेड गांव में 14 वर्षीय रोहन बोंबे नामक किशोर की तेंदुए के हमले में मौत हो गई थी. इस आदमखोर तेंदुए को वन विभाग ने कैद कर लिया है.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

