हल्द्वानी हिंसा के आरोपी का वीडियो वायरल, पुलिस की कर रहा मदद, लेकिन फिर भी हो गया गिरफ्तार, क्या है सच ?,
हल्द्वानी हिंसा के आरोपी मौकिन सैफी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें मौकिन सैफी घायल पुलिसकर्मी की मदद करता हुआ नजर आ रहा है। लेकिन मौकिन सैफी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सवाल उठ रहा है कि अगर ये वीडियो सही है और कांग्रेस नेता मौकिन सैफी पुलिस की मदद कर रहा था तो उसे गिरफ्तार क्यों किया गया है ?
हल्द्वानी हिंसा के फरार नौ आरोपियों को पुलिस ने कुछ दिन पहले पोस्टर जारी किए थे। जिसमें से एक मौकीन सैफी का था। मौकिन सैफी युवा कांग्रेस का मंडल अध्यक्ष बताया जा रहा है। सैफी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हाल ही में मौकिन सैफी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक घायल पुलिसकर्मी की मदद करते हुए नजर आ रहा है। जबकि उन पर पुलिस पर पत्थरबाजी करने के और भीड़ को उकसाने के आरोप हैं और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
सैफी ने पुलिस की मदद की तो क्यों हुआ गिरफ्तार ?
मौकिन सैफी का ये वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस के नेता सवाल पूछ रहे हैं कि वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि सैफी ने पुलिस की मदद की है। लेकिन फिर भी उसे गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने सवाल उठाए हैं कि हल्द्वानी हिंसा में उन लोगों को भी परेशान किया जा रहा है जिसने पुलिस की मदद की थी।
इस वीडियो के सामने आने ने बाद कई सवाल उठ रहे हैं लेकिन जवाब अभी नहीं है। बता दें कि फेक्ट चेक रिपोर्ट में भी इस बात का दावा किया गया है कि पुलिस ने पांच हजार लोगों को हिरासत में लेकर एक सेंटर बनाकर रखा है। जबकि पुलिस इस से साफ इंकार कर रही है। हिंसा को लेकर कई ऐसे सवाल हैं जिस पर से पर्दा उठना अभी बाकी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें