PM Modi Uttarakhand Visit को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, लोगों का किया जा रहा सत्यापन

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित पिथौरागढ़ दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई है। नैनीसैनी हवाई अड्डे से लेकर प्रस्तावित जान सभा स्थल तक पुलिस लोगों का सत्यापन कर रही है।

पुलिस ने बढ़ाई गश्त
जानकारी के मुताबिक धारचूला के नारायण आश्रम, आदि कैलाश आदि स्थानों पर भी लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। बता दें पीएम मोदी का 11 और 12 अक्टूबर को आदि कैलाश, नारायण आश्रम में भ्रमण और पिथौरागढ़ में जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। थाना पांगला पुलिस और एसएसबी ने भी नेपाल सीमा पर कांबिंग की।

अधिकारियों ने किया निरिक्षण
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी की जा रही है। झूलाघाट पर भी एसएसबी और पुलिस टीम चेकिंग अभियान चलाये हुए है।

सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी मायावती आश्रम भी आ सकते हैं। बुधवार को डीएम के नेतृत्व में अधिकारियों ने लोहाघाट जीआईसी खेल मैदान, छमनियां स्टेडियम, फोर्ती हेलीपैड, मायावती आश्रम का निरीक्षण किया।