#uttrakhand क्या उत्तराखंड में टनल पार्किंग बनाना सेफ ?, उत्तरकाशी टनल हादसे के बाद उठे सवाल

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में पार्किंग की समस्या से निजात पाने के लिए जल्द ही देश की पहली टनल पार्किंग का निर्माण मसूरी में किया जाएगा। लेकिन उत्तरकाशी टनल हादसे के बाद से इस पर सवाल उठने लगे हैं। सवाल उठ रहे हैं कि प्रदेश में टनल पार्किंग बनाना सेफ है या नहीं ?

Ad
Ad

.
कैंप्टीफाल में बनेगी उत्तराखंड में पहली टनल पार्किंग
उत्तराखंड की पहली टनल पार्किंग मसूरी के कैंप्टीफाल में बनेगी। इसके बनने के बाद मसूरी को पार्किंग की समस्या से राहत मिलेगी। इस टनल पार्किंग के लिए 120 करोड़ की डीपीआर तैयार हो चुकी है। इसे जल्द ही इसे अपर मुख्य सचिव और मुख्य सचिव के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इसे स्वीकृति मिल सकती है।

प्रदेश के 12 शहरों में बनाई जाएगा टनल पार्किंग
राज्य में हिल स्टेशनों में अक्सर पार्किंग की समस्या सामने आती है। जिसके कारण कई बार जाम का सामना भी करना पड़ता है। प्रदेश में पार्किंग की समस्या के समाधान के टनल पार्किंग बनाई जाएंगी। प्रदेश के 12 शहरों में पहाड़ में टनल पार्किंग बनाई जानी हैं।

इनमें से दो टनल पार्किंग पौड़ी में, छह टिहरी में, दो नैनीताल में और दो उत्तरकाशी में बनाई जानी हैं। जिसमें से प्रदेश की पहली टनल पार्किंग कैंप्टीफाल में टिहरी-कैंप्टीफाल मसूरी, मसीही मसूरी रोड के सामने बनाई जाएगी।

क्या उत्तराखंड में टनल पार्किंग बनाना सेफ ?.
प्रदेश में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए टनल पार्किंग बनाने पर विचार तो चल रहा है लेकिन उत्तरकाशी टनल हादसे के बाद से एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या प्रदेश में टनल पार्किंग बनाना सेफ है ? ये सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि उत्तराखंड को आपदाओं की दृष्टि से भी बेहद ही संवेदनशील माना जाता है। ऐसे में टनल पार्किंग बनाना सुरक्षित होगा।