#uttrakhand #nia #khalistani #aatankwadi उत्तराखंड में दो जगहों पर NIA का छापा, खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

प्रदेश में खालिस्तानी आंतकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। उत्तराखंड के दो जिलों में इसे लेकर एएनआई की छापेमारी चल रही है। बता दें कि देशभर में एनआईए दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब में भी छापेमारी कर रही है।

देहरादून के गन हाउस मालिक के घर NIA की रेड
देहरादून के गन हाउस मालिक के घर एनआईए ने छापा मारा है। मिली जानकारी के मुताबिक गन हाउस का मालिक परीक्षित नेगी है। जिसे पुलिस ने दो साल पहले ही दो साल पहले ही इसे गिरफ्तार कर लिया था।

परीक्षित नेगी को दो हजार से ज्यादा गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। जोकि फिलहाल जमानत पर बाहर है। खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट को गोलियां सप्लाई करने की एनआईए को जानकारी मिली थी।

उधम सिंह नगर में भी हो रही NIA की छापेमारी
उधम सिंह नगर जिले में भी एनआईए की छापेमारी हो रही है। बाजपुर में एनआईए की छापेमारी अब भी जारी है। साल 2016 में पंजाब की नाभा जेल में हुए धमाके में बाजपुर के ग्राम धँसारा निवासी आसीम पर आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने का आरोप लगाया गया था। जिसके चलते असीम सजा काट रहा था और चार महीने पहले कोर्ट से मुकदमे में बरी होकर घर आ गया था। एनआईए उस से और उसके परिवर से कर रही है पूछताछ