उत्त्त्तराखंड-यहां चीन सीमा पर बसे गांवों में चलाया जाएगा आधार कार्ड बनाने का अभियान, गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में चीन सीमा के पास बसे गांवों में आधार कार्ड बनाने का अभियान चलाया जाएगा। नए आधार कार्ड बनाने के साथ ही यहां पर पुराने आधार कार्ड को भी अपग्रेड किया जाएगा। गृह मंत्रालय द्वारा इसके लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है।


चीन सीमा पर बसे गांवों में आधार कार्ड बनाने का अभियान
उत्तराखंड में चीन सीमा से लगे गांवों में आधार कार्ड बनाने का अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही पुराने आधार कार्डों को भी अपडेट किया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को एडवाइजरी जारी कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक मंत्रालय के निर्देश पर सीमांत जिलों में आधार कार्ड बनाने वाले केंद्रों को सक्रिय किया जा रहा है।

चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ हैं चीन सीमा के पास
प्रदेश के पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी जिले चीन सीमा के पास हैं। जबकि ऊधमसिंहनगर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले की सीमा नेपाल से लगती है। चीन और नेपाल सीमा से लगे इन जिलों में स्थित गांव सामरिक दृष्टि से बेहद ही संवेदनशील माने जाते हैं। इन जिलों में केंद्र के साथ ही राज्य की खुफिया एजेंसियां हमेशा चौकन्नी रहती हैं।

गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
प्रदेश को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चीन सीमा से सटे गांवों में आधार कार्ड बनाने के आभियान के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि मंत्रालय सीमांत क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के साथ उन बाहरी लोगों की पहचान कर लेना चाहता है जो चीन सीमा से सटे गांवों में जाकर बसे हैं। इसी लिए इन क्षेत्रों में आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है।