उत्तराखंड की बेटी मेनका गुंज्याल ने बढ़ाया प्रदेश का मान, खेलो इंडिया में जीता गोल्ड और सिल्वर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



उत्तराखंड की बेटी मेनका गुंज्याल ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। मेनका ने चौथे खेलो इंडिया के तहत गुलमर्ग कश्मीर स्कीइंग पर्वतारोहण स्प्रिंट रेस में गोल्ड मेडल जीता है। इसके साथ ही मेनका ने स्की पर्वतारोहण वर्ट रेसिंग 4500 मीटर से अधिक ऊंची पीर पंजाल रेंज सार्क फिंन स्कीइंग डाउन सिल्वर मेडल जीता है।


उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की रहने वाली मेनका ने एक बार फिर प्रदेश का मान बढ़ाया है। मेनका ने खेलो इंडिया के तहत गुलमर्ग कश्मीर स्कीइंग पर्वतारोहण स्प्रिंट रेस में गोल्ड और स्की पर्वतारोहण वर्ट रेसिंग में सिल्वर मेडल प्राप्त किए हैं। जिसके बाद से प्रदेश में खुशी की लहर है। मेनका के गृह क्षेत्र में उनकी इस उपलब्धि के बाद खुशी का माहौल है।

धारचूला के गुंजी गांव की हैं मेनका
आपको बता दें कि मेनका गुंज्याल सीमांत पिथौरागढ़ जिले के विकासखंड धारचूला के गुंजी गांव की रहने वाली हैं। मेनका पर्वतारोहण के क्षेत्र में लगातार अपनी पहचान बना रहीं हैं। खेलो इंडिया प्रतियोगिता में मेडल हासिल कर उन्होंने प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिसके बाद उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि घर आने पर मेनका का धारचूला में भव्य स्वागत किया जाएगा।

मेनका ने पहले हरनाम सिंह टिब्बा चोटी की थी फतह
बता दें कि इस से पहले मेनका गुंज्याल ने कला बड़ाल के साथ लद्दाख और हिमाचल की सरहद से लगने वाले जिंगजिबार के पास 5,600 मीटर ऊंची चोटी माउंट हरनाम सिंह टिब्बा चोटी को फतह किया था। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें बधाई दी थी।