उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा परिणाम किया घोषित, 10वीं में राहुल तो 12 वीं में आयुष ममगाई ने किया टॉप

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। 2023-24 बोर्ड परीक्षा का परिणाम में जहां 10वीं में राहुल ने तो वहीं 12 वीं में आयुष ममगाईं ने टॉप किया है।


उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद के बोर्ड परीक्षा के परिणाम में कक्षा 12 के 722 पंजीकृत छात्रों में से 668 छात्र के पास हुए हैं। इसी के साथ 92.52 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। पिछले वर्ष की तुलना में 5.1% ज्यादा पास होने का परिणाम इस बार रहा। 12 वीं में आयुष ममगाई ने 455 अंकों के साथ टॉप किया है।

10वीं में राहुल ने किया टॉप
10 वीं 754 छात्र में दो छात्रों ने परीक्ष नहीं दी थी। 10 वीं में 671 छात्र पास हुए हैं और इसी के साथ 89.22 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। राहुल व्यास ने 10 वीं में 88 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है। राहुल व्यास को 500 में से 440 अंक मिले हैं। पिछले परीक्षा परिणाम की तुलना में 10वीं का परीक्षा परिमाण इस बार कम रहा है।