उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित, शिक्षा मंत्री ने दी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई
उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। सूबे के संस्कृत मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से जुडकर बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी किए।
संस्कृत मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले और श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं और उनके अभिभावक को बधाई दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में कुल 1579 छात्र-छात्राओं ने संस्कृत बोर्ड की परीक्षा दी, जिसमें से इंटरमीडिएट में 87.38 प्रतिशत जबकि हाईस्कूल में 89.58 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।
1579 छात्र- छात्राएं हुए सम्मिलित
संस्कृत मंत्री ने बताया कि इस साल परिषदीय परीक्षा में कुल 1579 छात्र- छात्राएं सम्मिलित हुए। इसमें से हाईस्कूल में 634 जबकि इंटरमीडिएट में 945 छात्र- छात्राएं शामिल थे। विभागीय मंत्री ने छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए बोर्ड परीक्षाओं में असफल छात्र-छात्राओं को जीवन में निराश न होने की सलाह देते हुए फिर से तैयारी में जुटने को कहा।
10वीं बोर्ड परीक्षा में ये रहे अव्वल
उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की 10वीं बोर्ड परीक्षा की श्रेष्ठता सूची में जय पपने, दुर्गादत्त कपिलाश्रमी संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी ने 87.4 फीसदी अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान हासिल किया है।
12वीं में ये रहे अव्वल
12वीं में अजय थोता, ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ झांजण पौड़ी ने 82.4 प्रतिशत अंक लाकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें