jee mains परीक्षा के अभ्यर्थियों की उत्तराखंड पुलिस ने की ये मदद, भावुक शब्दों में किया धन्यवाद

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

देर मध्यरात्रि को जनपद हरिद्वार व अन्य जनपदों के अनेकों परिजन अपने बच्चों के साथ JEE की परीक्षा के लिए देहरादून जा रहे थे लेकिन हरिद्वार में कांवरियों के अत्यधिक संख्या होने के कारण लंबे समय तक यह परिवार यात्रा में रहे और इनके वाहनों में डीजल/पेट्रोल भी समाप्त हो गया जब इन परिवारों को अनेकों स्थानों पर डोईवाला पुलिस के द्वारा परीक्षार्थियों के रूप में छोटे-छोटे बच्चों के साथ रात्रि में खड़ा हुए देखा गया तो सुरक्षा की दृष्टि से से पूछा गया तो अनेकों परिवारों ने अपनी समस्या बताई की उनके वाहनों का इंधन समाप्त हो गया है

और वह रात्रि होने के कारण उनको कोई पेट्रोल पंप खुला नहीं दिखाई दिया जबकि सुबह बच्चों के JEE का एग्जाम हैं देहरादून जाना अति आवश्यक है तो ऐसे में कोतवाली डोईवाला के डयूटीरत कर्मचारियों के द्वारा उक्त परिवार जनों को आश्वस्त किया गया व निकटवर्ती पेट्रोल पंप को खुलवा कर वाहनों को पेट्रोल-डीजल उपलब्ध करवाया गया तथा जो परिवार आगे जाने की स्थिति में नहीं थे उनको डोईवाला के निकटवर्ती होटल्स में रहने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई


पुलिस के इस कार्य के लिए परिवार जनों द्वारा खुश होकर पुलिस को दिल से धन्यवाद दिया गया और परीक्षार्थी बच्चों के द्वारा अपने भविष्य की ओर देखते हुए उस यात्रा में पुलिस की महत्वपूर्ण सहायता और उनकी उपस्थिति को देखकर अभिभूत होते हुए भावुक शब्दों से धन्यवाद देहरादून पुलिस को दिया गया

पुलिस के इस कार्य से स्वयं में भी एक आत्म संतुष्टि का बोध होता है और अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरणा प्राप्त होती है!
पुलिस टीम के नाम प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल
रात्रि अधि0 SI हरीश चंद
कां0चा0 अनुज राठी
का0 अश्वनी
का0 अनंगेश्वर