उत्तराखंड- आज सुबह भूकंप से डोली धरती,इलाके में दहशत
बड़ी खबर उत्तरकाशी से है जहां जिला मुख्यालय एवं तहसील भटवाड़ी अंतर्गत प्रातः7:41 बजे 2.7 की तीव्रता के झटके महसूस किए गए जिसके केंद्र – तिलोथ के पास एवं 8:19 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप के झटके फिर महसूस किये गए जिसका केंद्र तहसील भटवाड़ी के दायरा बुग्याल के वन क्षेत्र में था। उक्त क्षेत्र अन्तर्गत किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि नही हुई ह लेकिन भूकंप की दहशत से लोग घरों से बाहर निकल भागे भूकम्प का समय प्रातः- 07:41:51 ISTभूकम्प की तीव्रता- 02.07अक्षांश: 30.73 N देशांतर: 78.46 E गहराई: 05 किमी0भूकम्प का केंद्र बिंदु- तहसील भटवाड़ी के ग्राम तिलोथ के वन क्षेत्र मे था।भूकम्प का समय प्रातः- 08:18:28 ISTभूकम्प की तीव्रता- 03.05अक्षांश: 30.85N देशांतर: 78.60E गहराई: 05 किमी0भूकम्प का केंद्र बिंदु – तहसील भटवाड़ी के दायरा बुग्याल के वन क्षेत्र में था
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


द्वाराहाट में कार गिरी खाई में ,वाहन स्वामी की हुई मौत बच्चे समेत तीन गंभीर रूप से घायल
एस आई आर को लेकर डीएम ने राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक