Uttarakhand Nikay Chunav : यहां महिला सीट पर पुरूष ने भर दिया पर्चा, अब नामांकन हुआ रद्द
उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए कुछ ही समय बचा हुआ है। नामांकन हो चुके हैं और नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है। आज नाम वापस लेने का अंतिम दिन है। इसी बीच पिथौरागढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां महिला सीट पर एक पुरूष ने पर्चा भर दिया। जिसे कि अब रद्द कर दिया गया है।
यहां महिला सीट पर पुरूष ने भर दिया पर्चा
पिथौरागढ़ जिले के छह निकायों में मेयर और अध्यक्ष पद के लिए नामांकर पत्रों की जांच पूरी हो गई है। 44 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। बेरीनाग में जहां दो दावेदारों के बच्चे दो से ज्यादा होने के कारण वो रेस से बाहर हो गए। तो वहीं धारचूला में एक प्रत्याशी को मैदान से इसलिए बाहर होना पड़ा क्योंकि उन्होंने महिला सीट पर पर्चा भर दिया था।
अब नामांकन हो गया रद्द
बता दें कि पिथौरागढ़ में बुधवार को दूसरे दिन निकाय चुनाव के लिए जमा नामांकन पत्रों की जांच हुई। तो धारचूला में अध्यक्ष पद के लिए चार नामांकन पत्र स्वीकृत किए गए। इस पद पर एक प्रत्याशी विरेंद्र सिंह का नामांकन इसलिए रद्द हुआ क्योंकि उन्होंने महिला सीट पर दावेदारी की थी। इस मामले के सामने आने के बाद हर कोई इसी की चर्चा कर रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें