उत्तराखंड-इस लोक सभा को सांसद अनिल बलूनी की बड़ी सौगात, तीन स्थानों में खुलेंगे मिनी स्टेडियम

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें
गढ़वाल लोक सभा को सांसद अनिल बलूनी की बड़ी सौगात, तीन स्थानों में खुलेंगे मिनी स्टेडियम

गढ़वाल लोक सभा को सांसद अनिल बलूनी ने बड़ी सौगात दी है. गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में तीन स्थानों में मिनी स्टेडियम खुलने जा रहे हैं. इसके साथ ही कॉलेजों में जिम्नेजियम के निर्माण का प्रस्ताव रखा है.

गढ़वाल लोस में तीन स्थानों में खुलेंगे मिनी स्टेडियम

बीते शनिवार को सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की. इस दौरान अनिल बलूनी ने गढ़वाल लोक सभा क्षेत्र में तीन स्थानों में मिनी स्टेडियम और कॉलेजों में जिम्नेजियम के निर्माण का प्रस्ताव रखा. जिसके लिए केंद्रीय मंत्रु ने सहमति दे दी है. मिनी स्टेडियम और जिम्नेज़ियम के खुलने से गढ़वाल के खिलाड़ियों युवाओं और छात्रों को खेल का वातावरण मिलेगा.

सांसद अनिल बलूनी ने किया आभार व्यक्त

सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने मेरे प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी देते हुए मुझे आश्वस्त किया कि जल्द ही मिनी स्टेडियम और जिम्नेज़ियम का काम शुरू हो जाएगा. जिसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं और खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, विशेष कर हमारी बेटियों को इसका लाभ मिलेगा