उत्तराखंड- मच रहा हाहाकार, जलभराव की समस्या के चलते लोगों ने किया पलायन

ख़बर शेयर करें

प्रदेशभर में हो रही भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन और मार्ग बाधित जैसी खबरे सामने आ रही है। वहीं हरिद्वार जनपद में जलभराव के चलते लोग अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं। ग्रामीणों का आक्रोश अब सड़कों पर देखने को मिल रहा है।

Ad
Ad


हरिद्वार जनपद के रुड़की क्षेत्र में जलभराव की समस्या के चलते लोग अपने घरों को छोड़ने पर मजबुर हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश के चलते जलभराव से ग्रीन पार्क कॉलोनी के दो परिवार पलायन करने को मजबूर हैं।

ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी मोहम्मद यूनुस, बिलकीस पत्नी मोहम्मद यूनुस, कुरबान अली, पत्नी मुमताज, जीशान अली, तरन्नुम, फरमान, आयशा, मोहम्मद जैद और अक्शा शामिल हैं। बताया जा रहा है ये सभी लोग गुरुवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली में अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं। इसके अलावा दूसरा परिवार इंतजार उर्फ छोटा और उनकी पत्नी परवीन, फरीद, अमरीद, फरीन है। जलभराव के चलते इन्होने भी अपने घरों को छोड़ दिया है।

ग्रामीणों ने किया हंगामा
वहीं दूसरी तरफ साउथ सिविल लाइंस में जलभराव एवं प्रशासन की हीलाहवाली पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए ग्रामीण ने जमकर हंगामा कर अधिकारियों का घेराव करते हुए राजमार्ग जाम कर दिया। मार्ग जाम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से जाम को खुलवाया।